हर रात तुम्हारी याद सताती है चहरे से गुज़रती हुई, आँसुओं की कुछ कतार जाती है| देर रात जो कभी आँख लग भी जाए तब भी सुबह बेचैनी ही हाथ आए दिन को भी बस तेरी ही बातें, हर पल बस तेरा ही नाम दोहराते| तुझसे नज़र क्या मिली नज़र अंदाज हो गया जमाना हर जगह दिखे तेरा-मेरा अफसाना|| #onesidedlove #myfirstlove #crush #yqbaba #yqdidi #yqtarun #yqhindi