Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक आहट सी महसूस हुई मुझे, लगा जैसे कोई दरवाज़े पर

 एक आहट सी महसूस हुई मुझे,
लगा जैसे कोई दरवाज़े पर है। पर जब मैंने दरवाज़ा खोला तो वहाँ कोई नहीं था। ये सिलसिला तकरीबन दो-तीन बार चला। 
फिर मैंने हिम्मत करके अपने कदम दरवाजों के बाहर रखा। फिर भी कोई नहीं मिला। मैं फिर आके अपने बिस्तर पर लेट गया। 
पर अब वो आहट मेरे बिस्तर के नीचे से आ रही है।

©Kunal Mishra Talks (KMT)
  गौर से पढ़ें!☠️⚠️

गौर से पढ़ें!☠️⚠️ #suspense

2,049 Views