हारना नहीं कभी भी बिना लड़े ज़िन्दगी की जंग,हारना नहीं, ज़िन्दगी की पेचीदगियों से संघर्ष करना ही सही। चूम के जमीं को गगन छूने के इरादे कर तो सही, बिना तपे आग की भट्टी में कुन्दन चमकता नहीं। नसीब भरोसे बैठे रहने से सफलता मिलती नहीं, बिन परिश्रम के कभी किस्मत भी दमकती नहीं। विधाता ने रच दिए बही कि कर्म करना ही सही, यत्न यत्न कर जीतने के प्रयत्न कर,हारना नहीं। JP lodhi 16/04/2021 ©J P Lodhi. #PoetInYou #poetryunplugged #Nojotowriters #Nojotonews #Nojotofilms #Nojotofaimly #Poetry