Nojoto: Largest Storytelling Platform

जानती हो तेरे प्यार के अलावा सिनेमे और क्या-क्या

जानती हो तेरे प्यार के अलावा 
सिनेमे और क्या-क्या है
आस है,तेरे लौट आने की
हसरत है,तुझेमे सिमटने की
एक आग है सुलगती
एक जुनून है तेरे खातीर
बेहद दिवानगी हद पार है
खौलता गुस्सा है दुनिया के लिए
घुटी-सी चींखें है अंदर गुँजती
शोलों-सी नफरत है
जहरीला दरीयाँ है
जहन्नूम की आग है...
और...
इन सबको रोकता एक दायरा है
उस दायरे के पार एक 
छोटा-सा तुकडा दिल है
वहाँ खिला है तेरे इश्क का वो फुल,
जिसने इन बाइस-ए-तबाही को रोका है।
Ct.JackOcean

©Jack Sparrow
  #burninginside