वो साजिशें भी कमाल की थी, वो शरारतें भी मासूम थी , वह कत्ल भी करते रहे, हम कातिल पर मरते रहे। हुई जो नवाजिशें हम पर इनायत, दिल कर रहा है हमसे बगावत, हमारा होकर भी हमारा नहीं, निभा रहा है कातिल से शराफत ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "नवाज़िश" "navaazish" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है कृपा, मेहरबानी, दया एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है courtesy, politeness. अब तक आप अपनी रचनाओं में कृपा, दया शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द नवाज़िश का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- आह! कल तक वो नवाज़िश! आज इतनी बे-रुख़ी कुछ तो निस्बत चाहिए अंजाम को आगाज़ से