बची रहेगी ये दुनियां तब तक बचे रहेंगे जब तक हम तुम जैसे कुछ पागल कुछ पागल जो एक दूसरे को भेजते है किताबें इनके पागलपन से/ बची रहेगी दुनियां में संवेदना करुणा मूल्य मोबाइल जब खा गए बच्चों का बचपन युवाओं का यौवन किताबें अब भी संजो कर रखती है इन्हें जरूरी है कि इस दुनियां में ऐसे पागल और बढ़े जो भेजते रहे एक दूसरे को किताबें ©कमल यशवंत सिन्हा 'तिलसमानी' #Tilasmani #Kys #hindi_poetry #kitabein #Books #booklover