Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हारे सिवा न किसी को चाहा, तुमको न जाने दूँगी।

तुम्हारे सिवा न किसी को चाहा, तुमको न जाने दूँगी।
तुम ही मेरी दिल की धड़कन, दूर तुम्हें न होने दूँगी।

मैं ना रह पाऊँगी तुम बिन, तुम ही मेरा सहारा हो।
तुम ही मेरे हर पल के साथी, तुम ही मेरा गुज़ारा हो।

तुमको इतना प्यार करूँगी, उदास तुम्हें ना होने दूँगी।
तुम्हारे सारे ग़म ले लूँगी, अश्क़ तुम्हें न पिरोने दूँगी।

मेरी साँसें मेरी धड़कन, अब तुमसे ही गुलज़ार है।
तुमसे ही मेरी प्रेम कहानी, तुमसे ही सब संसार है।

तुमसे मेरी दुनिया रोशन, तुमको ना मैं खोने दूँगी।
तुम मेरे हो मेरे ही रहोगे, अब दूर तुम्हें न होने दूँगी। ♥️ Challenge-715 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। 

♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।
तुम्हारे सिवा न किसी को चाहा, तुमको न जाने दूँगी।
तुम ही मेरी दिल की धड़कन, दूर तुम्हें न होने दूँगी।

मैं ना रह पाऊँगी तुम बिन, तुम ही मेरा सहारा हो।
तुम ही मेरे हर पल के साथी, तुम ही मेरा गुज़ारा हो।

तुमको इतना प्यार करूँगी, उदास तुम्हें ना होने दूँगी।
तुम्हारे सारे ग़म ले लूँगी, अश्क़ तुम्हें न पिरोने दूँगी।

मेरी साँसें मेरी धड़कन, अब तुमसे ही गुलज़ार है।
तुमसे ही मेरी प्रेम कहानी, तुमसे ही सब संसार है।

तुमसे मेरी दुनिया रोशन, तुमको ना मैं खोने दूँगी।
तुम मेरे हो मेरे ही रहोगे, अब दूर तुम्हें न होने दूँगी। ♥️ Challenge-715 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। 

♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।