Nojoto: Largest Storytelling Platform

उम्मीद उम्मीद की ये है दुनिया उम्मीद से ही बनाई,


उम्मीद
उम्मीद की ये है दुनिया उम्मीद से ही बनाई, 
उम्मीद से खुदा है और रोशन है यहां खुदाई।

राहों में हो गर अंधेरा मुश्किल में भी डगर हो,
उम्मीद की लौ को तुम हरदम जलाए रखना।

मझधार में हो नैय्या और खो गया हो किनारा,
उम्मीद की पतवार को हरदम चलाए रखना।

तुम्हीं तो कुम्हार हो अपनी माटी के खुद ही, 
जीवन की चाक को बस यूं ही चलाए रखना।

रास्ता हो बहुत लंबा और मंजिल हो बहुत दूर,
अपने लक्ष्य पर ही अपनी नजरें गड़ाए रखना।

जीवन में हो निराशा मन में ना हो कोई आशा,
उम्मीद की किरण को हरदम जलाए रखना।

मंजिल मिलेगी एक दिन और मिलेगा किनारा, 
उम्मीद के साथ मन में विश्वास बनाए रखना।

कभी भी किसी को कोई झूठी उम्मीद ना देना,
और ना ही किसी से कोई उम्मीद लगाए रखना।

मिट जाएगा अंधेरा हो जाएगा भी सवेरा बस,
तुम अपने मन की ज्योति को जलाए रखना।

सब होंगें काम पूरे खुशियां भी सब मिलेंगी,
उम्मीद के हौसलों को बस अपने बनाए रखना।

उम्मीद पर ही चलती है यहां सभी की दुनियां,
सारी उम्मीद बस अपने खुदा से लगाए रखना।
-"Ek Soch"


 #कोराकागज
#Collabwithकोराकागज
#कोराकागजमहाप्रतियोगिता
#yqbaba
#yqdidi

उम्मीद
उम्मीद की ये है दुनिया उम्मीद से ही बनाई, 
उम्मीद से खुदा है और रोशन है यहां खुदाई।

राहों में हो गर अंधेरा मुश्किल में भी डगर हो,
उम्मीद की लौ को तुम हरदम जलाए रखना।

मझधार में हो नैय्या और खो गया हो किनारा,
उम्मीद की पतवार को हरदम चलाए रखना।

तुम्हीं तो कुम्हार हो अपनी माटी के खुद ही, 
जीवन की चाक को बस यूं ही चलाए रखना।

रास्ता हो बहुत लंबा और मंजिल हो बहुत दूर,
अपने लक्ष्य पर ही अपनी नजरें गड़ाए रखना।

जीवन में हो निराशा मन में ना हो कोई आशा,
उम्मीद की किरण को हरदम जलाए रखना।

मंजिल मिलेगी एक दिन और मिलेगा किनारा, 
उम्मीद के साथ मन में विश्वास बनाए रखना।

कभी भी किसी को कोई झूठी उम्मीद ना देना,
और ना ही किसी से कोई उम्मीद लगाए रखना।

मिट जाएगा अंधेरा हो जाएगा भी सवेरा बस,
तुम अपने मन की ज्योति को जलाए रखना।

सब होंगें काम पूरे खुशियां भी सब मिलेंगी,
उम्मीद के हौसलों को बस अपने बनाए रखना।

उम्मीद पर ही चलती है यहां सभी की दुनियां,
सारी उम्मीद बस अपने खुदा से लगाए रखना।
-"Ek Soch"


 #कोराकागज
#Collabwithकोराकागज
#कोराकागजमहाप्रतियोगिता
#yqbaba
#yqdidi