वोह चुरा लेते हमारी आंखों से नींद हमें कोई ग़म ना था चुरा लिया उन्होंने वोह सपना जिसमें हमारा चेहरा नम ना था खोने लगे उनके ख्यालों में सुबह शाम कुछ इस क़दर अब हमारा दिन हमारा हर ख़्वाब किसी सोने की चीज़ से कम ना था 🧡💐🧡💐🧡💐🧡💐🧡💐🧡💐🧡💐🧡💐🧡💐🧡💐🧡💐 ©Sethi Ji 🌟 मेरे गले का हार , मेरे यार 🌟 प्यार किया एक बार फिर निभाना आना चाहिए जो रूठ जाए अपना यार उसको मानना आना चाहिए