Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुझे लगता है कि तुम भी कभी किसी की प्रेमिका रही हो

मुझे लगता है कि
तुम भी कभी किसी की प्रेमिका रही होगी
बहुत सी अनकही
कविताओं की नायिका रही होगी
कभी बहुतो ने सपने देखे होंगे
तुझको पाने के
फिर भी न जाने कितनो की तमन्ना
अधूरी रही होगी
न जाने कैसे झूठ बोलकर दिल को समझाया होगा
बड़ा बेचैन रहा होगा वो जिसको
तेरी याद आया होगा
देर रात अपने तकिए को भिगोया होगा
जब -जब याद आयी होगी विरह में रोया होगा
वह बड़ा बेचैन हुआ होगा
जब उसकी यादों में नायिका मरी होगी
मुझे लगता है कि
तुम भी कभी किसी की प्रमिका रही होगी

मैं भी इस बात पर
अक्सर देर तक सोचता हूं
कभी किसी से कुछ कहता नहीं
बस खुद को टटोलता हूं
तुमसे मिलना शायद इत्तेफाक है या
खुदा की इसमें रजा रही होगी

मुझे लगता है कि
तुम भी कभी किसी की प्रेमिका रही होगी....

©Anil Vikrant(baal kavi) #anilvikrant #viarl #viralpost #viralpoem #nojatohindi #2023 #poem #bihari #nojolove #love
मुझे लगता है कि
तुम भी कभी किसी की प्रेमिका रही होगी
बहुत सी अनकही
कविताओं की नायिका रही होगी
कभी बहुतो ने सपने देखे होंगे
तुझको पाने के
फिर भी न जाने कितनो की तमन्ना
अधूरी रही होगी
न जाने कैसे झूठ बोलकर दिल को समझाया होगा
बड़ा बेचैन रहा होगा वो जिसको
तेरी याद आया होगा
देर रात अपने तकिए को भिगोया होगा
जब -जब याद आयी होगी विरह में रोया होगा
वह बड़ा बेचैन हुआ होगा
जब उसकी यादों में नायिका मरी होगी
मुझे लगता है कि
तुम भी कभी किसी की प्रमिका रही होगी

मैं भी इस बात पर
अक्सर देर तक सोचता हूं
कभी किसी से कुछ कहता नहीं
बस खुद को टटोलता हूं
तुमसे मिलना शायद इत्तेफाक है या
खुदा की इसमें रजा रही होगी

मुझे लगता है कि
तुम भी कभी किसी की प्रेमिका रही होगी....

©Anil Vikrant(baal kavi) #anilvikrant #viarl #viralpost #viralpoem #nojatohindi #2023 #poem #bihari #nojolove #love