मुझे लगता है कि तुम भी कभी किसी की प्रेमिका रही होगी बहुत सी अनकही कविताओं की नायिका रही होगी कभी बहुतो ने सपने देखे होंगे तुझको पाने के फिर भी न जाने कितनो की तमन्ना अधूरी रही होगी न जाने कैसे झूठ बोलकर दिल को समझाया होगा बड़ा बेचैन रहा होगा वो जिसको तेरी याद आया होगा देर रात अपने तकिए को भिगोया होगा जब -जब याद आयी होगी विरह में रोया होगा वह बड़ा बेचैन हुआ होगा जब उसकी यादों में नायिका मरी होगी मुझे लगता है कि तुम भी कभी किसी की प्रमिका रही होगी मैं भी इस बात पर अक्सर देर तक सोचता हूं कभी किसी से कुछ कहता नहीं बस खुद को टटोलता हूं तुमसे मिलना शायद इत्तेफाक है या खुदा की इसमें रजा रही होगी मुझे लगता है कि तुम भी कभी किसी की प्रेमिका रही होगी.... ©Anil Vikrant(baal kavi) #anilvikrant #viarl #viralpost #viralpoem #nojatohindi #2023 #poem #bihari #nojolove #love