Nojoto: Largest Storytelling Platform

❣️"फोन के कुछ नंबर"❣️ फोन के कुछ नंबर जो कभी हमार

❣️"फोन के कुछ नंबर"❣️
फोन के कुछ नंबर 
जो कभी हमारे लिए बहुत खास 
दिल के करीब हुआ करते थे
जिनको हम कभी भी बेझिझक 
अपनी उंगलियों से मिला दिया करते थे
अब भी वो फोन के कुछ नंबर 
हमारे फोन में मौजूद तो हैं 
पर अजनबी से खामोश होकर
उन नंबरों के साथ हमारी 
बहुत सी यादें जुड़ी हुई होती हैं 
वह नंबर ऐसे होते हैं
जिनके बजने मिलने की सारी
उम्मीद भी खत्म हो चुकी होती है
आज उन नंबरों तक 
हमारी उंगलियां जाती तो है
पर आगे दूसरे जरूरी 
नंबरों की ओर बढ़ जाती है !!
"मेरे शब्द"✍️🙏
दीपा कांडपाल😊🌹

©Deepa Kandpal
  #yaadein #मेरेशब्द #दीपाकांडपाल #Nojoto #nojotohindi