रात के आखिरी पहर भी आती है हमें तुम्हारी बेहद याद ज़हन में हमारे रहते हैं वो पल जो बिताए थे तुम्हारे साथ एक अजीब सा रूहानी सुकून था मिला हमें तुम्हारे आगोश में सिर्फ़ प्यार ही दिखा था तुम्हारी आँखों में जब हमें देखा था तुमने दिल में मेरे वो लम्हे अंकित हो गए हैं सदा सदा के लिए चाहे दिन का हो कोई भी पहर हम भूल उन्हें नहीं सकते ♥️ Challenge-696 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।