मेरे आगे आज वो ही अचानक रुक गया और मेरा सीस अनायास ही झुक गया कौन था वो,जो बिना कहे इतना कुछ कह गया मेरे समक्ष सिर्फ प्रश्नों का पिटारा रह गया जब उसे जाते हुए देखा तो एक अनुभूति हुई मैंने शायद पहली दफ़ा ये पंक्ति है छुई वो शायद सत्य था ये मैंने देर से जाना और फिर अधूरा रह गया उस परम सत्य को पाना। #imagesourcegoogle #बुद्ध #सत्य