Nojoto: Largest Storytelling Platform

कितने कितने टैक्स लगाए जाते है जनता के सर भार बढाए

कितने कितने टैक्स लगाए जाते है
जनता के सर भार बढाए जाते हैं 

पेट्रोल डीजल से बढ आटा चावल फिर 
मजहबी मुद्दों पर आवाम बहलाए जाते हैं 

कभी रेल कभी उद्यम की बिक्री कर
अपने प्यारों को पैसे कमवाए जाते है

गिरता है डालर आगे रूपया फिर भी
छप्पन इंची शेर दिखाए जाते हैं 

किसी सवाल पर सरकार को चोट लगे गर
124 ए के फिर मुकदमे चलाए जाते हैं 

सात दशक लगे थे मुल्क बनाने में
फिर सात बरस सपने दिखाए जाते हैं
 
उस मुल्क का मुकद्दर जाने क्या होगा
किताबों पर जहां टैक्स लगाएं जाते हैं  साभार आशीष प्रकाश जी जिनकी गजल से प्रेरित हो यह रचना लिखी गई 
#gst #inflation #unemployment #tax #government #mehngayi #tvभ
कितने कितने टैक्स लगाए जाते है
जनता के सर भार बढाए जाते हैं 

पेट्रोल डीजल से बढ आटा चावल फिर 
मजहबी मुद्दों पर आवाम बहलाए जाते हैं 

कभी रेल कभी उद्यम की बिक्री कर
अपने प्यारों को पैसे कमवाए जाते है

गिरता है डालर आगे रूपया फिर भी
छप्पन इंची शेर दिखाए जाते हैं 

किसी सवाल पर सरकार को चोट लगे गर
124 ए के फिर मुकदमे चलाए जाते हैं 

सात दशक लगे थे मुल्क बनाने में
फिर सात बरस सपने दिखाए जाते हैं
 
उस मुल्क का मुकद्दर जाने क्या होगा
किताबों पर जहां टैक्स लगाएं जाते हैं  साभार आशीष प्रकाश जी जिनकी गजल से प्रेरित हो यह रचना लिखी गई 
#gst #inflation #unemployment #tax #government #mehngayi #tvभ