Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरी बात ना समझ सी होती है,, लेकिन मेरे जज़्बात मह

मेरी बात ना समझ सी होती है,,
लेकिन मेरे जज़्बात महेशुस करना,,,
मेरा यूं तेरा ज़िक्र करना फिजूल हो सकता है,,
लेकिन मेरा वो तुम्हारा नाम लेना महेशूस करना,,
मुझे हर पल ख्वाब आते है तुम्हारे,,
तुम बस वो आंखों से महसूस करना,,
मेरा बिना वजह गुस्सा करना तुम्हे दिखे,,,
लेकिन गुस्से में मेरा प्यार महसूस करना,,,
कभी नाराज होकर चला भी जाऊ तुज्से दूर,,,
तब भी तुम अपने पास महसूस करना,,,
कभी में हक जताना छोड़ दूं तुम पर,,
तुम अपनी गलतियों में महसूस करना,,,
और
कभी ना रहूं इस जहां में कही,,
अपनी निगाह से निकलते आंसु में महसूस करना,,

©Sunil Manek
  #shayri 
#shayri_for_alon_friends #shayri_dil_se #shayri007 #Dil__ki__Aawaz #SAD #Love