जीवन में सभी जीवों के बीच भागदौड़ सी मची है हर कोई भाग रहा है कहीं ना कहीं पहुँचने को , कोई किसी के प्यार के पीछे भाग रहा है , कोई परिवार के पीछे ,कोई पद ,कोई प्रतिष्ठा तो कोई परेशानियों से ,कोई जिम्मेदारियों से , कोई सुकूँ के पीछे ,कोई क्षणिक मोह के पीछे कोई घर से जीवन की तलाश में , तो कोई जीवन से घर की तलाश में , कोई किसी के मन में उतर जाने को तो कोई किसी के मन से उतर जाने को भाग रहा है , अगर किसी ने जीवन के फलसफे बयां कर दिए उसे कमजोर समझ लोग भाग जाते हैं खुद को मजबूत पेश कर दो तो भी भाग जाते है उसने कुछ समझाना चाहा लोग उसे समझ नही सके तो लोग उससे हिदायत देते हैं कि तू इन सबसे कैसे भाग सकता है , दौड़ कितनी ही तेज और दूरी की हो सबका अंत केवल एक है 'मृत्य' । ©Govind Hersal #Life_experience #bhagdaud #govindhersal #Jivan_Ki_Sikh