Nojoto: Largest Storytelling Platform

जीवन में सभी जीवों के बीच भागदौड़ सी मची है हर कोई

जीवन में सभी जीवों के बीच भागदौड़ सी मची है 
हर कोई भाग रहा है कहीं ना कहीं पहुँचने को ,
कोई किसी के प्यार के पीछे भाग रहा है ,
कोई परिवार के पीछे ,कोई पद ,कोई प्रतिष्ठा 
तो कोई परेशानियों से ,कोई जिम्मेदारियों से ,
कोई सुकूँ के पीछे ,कोई क्षणिक मोह के पीछे 
कोई घर से जीवन की तलाश में ,
तो कोई जीवन से घर की तलाश में ,
कोई किसी के मन में उतर जाने को 
तो कोई किसी के मन से उतर जाने को भाग रहा है ,
अगर किसी ने जीवन के फलसफे बयां कर दिए 
उसे कमजोर समझ लोग भाग जाते हैं  
खुद को मजबूत पेश कर दो तो भी भाग जाते है 
उसने कुछ समझाना चाहा लोग उसे समझ नही सके 
तो लोग उससे हिदायत देते हैं 
कि तू इन सबसे कैसे भाग सकता है ,
दौड़ कितनी ही तेज और दूरी की हो
 सबका अंत केवल एक है 'मृत्य' ।

©Govind Hersal #Life_experience #bhagdaud #govindhersal #Jivan_Ki_Sikh
जीवन में सभी जीवों के बीच भागदौड़ सी मची है 
हर कोई भाग रहा है कहीं ना कहीं पहुँचने को ,
कोई किसी के प्यार के पीछे भाग रहा है ,
कोई परिवार के पीछे ,कोई पद ,कोई प्रतिष्ठा 
तो कोई परेशानियों से ,कोई जिम्मेदारियों से ,
कोई सुकूँ के पीछे ,कोई क्षणिक मोह के पीछे 
कोई घर से जीवन की तलाश में ,
तो कोई जीवन से घर की तलाश में ,
कोई किसी के मन में उतर जाने को 
तो कोई किसी के मन से उतर जाने को भाग रहा है ,
अगर किसी ने जीवन के फलसफे बयां कर दिए 
उसे कमजोर समझ लोग भाग जाते हैं  
खुद को मजबूत पेश कर दो तो भी भाग जाते है 
उसने कुछ समझाना चाहा लोग उसे समझ नही सके 
तो लोग उससे हिदायत देते हैं 
कि तू इन सबसे कैसे भाग सकता है ,
दौड़ कितनी ही तेज और दूरी की हो
 सबका अंत केवल एक है 'मृत्य' ।

©Govind Hersal #Life_experience #bhagdaud #govindhersal #Jivan_Ki_Sikh