बदलाव
जिंदगी में बदलाव हर चीज करती है
नजरों के बदलते नजारे बदलते हैं।
सोच को बदलो तो सितारे बदलते है
मैंने दुनिया में हर शे को बदलते देखा ।
बचपन को जवानी में जवानी को बूढ़पे में बदलते देखा
बचपन की जिद को समझौते में बदलते देखा
वक्त बदलते देखा हालात बदलते देखे ।