#AzaadKalakaar अंग्रेजो से आजाद देश में क्या औरतै आजाद हैं बलात्कार के डर से ? अंग्रेजो से आजाद देश में क्या हर ईनसान आजाद है सोसायटी के ऊन खोखले विचारों से ? गाव की हर वो लड़की आजाद है जिसकी पढने की चाह को मार कर बीना उम्र की शादी की जाति हैं ? क्या हर माँ बाप वो डर से आजाद हैं की बिना दहेज के भी उनकी बेटी ससुराल में सुखी रहेगी ? अंग्रेजो से आजाद देश में हर वो मीनी स्कट वाली लड़की आजाद है मर्दो की बुरी नज़र से ? घूँघट में रही हर वो औरत के सपने आजाद है समाज के रीतीरिवाज से ? ©palak shah #Nojoto #IndependenceDay #nojotoquote #realwords #AzaadKalakaar