दुनियां को छोड़ो मेरे देश की बात करो, मेरा देश बीमार है, बहुत बीमार है, धर्म से, जात से, लोगों की बहकी बहकी बात से, मेरा देश बीमार है बहुत बीमार है, जात में जात को खोजने से, जात के नाम पे कोसने से मेरा देश बीमार है बहुत बीमार है, हिंदू मुस्लिम के दंगो से, ऊंच नीच के फंदों से, मेरा देश बीमार है, बहुत बीमार है, लोगों के कट्टर होने से, अपना विवेक खो देने से, मेरा देश बीमार है बहुत बीमार है, ©ATUL_NISHABD #Health #मेरा #देश #बीमार #Ha