सुकून ढूंढने चली थी पर शायद भूल गई कि मूझे तो कोई समझता ही नहीं यहां बहुत लड़ी अपनी हाथों की लकीरों से लेकिन कुछ ऐसा असर हुआ ही नहीं बातों में सवाल बनकर तैयार था जवाब ढूंढ़ने के लिए ये दिल लेकिन तेरी तस्वीर ही झूठी निकली बहुत मुश्किलों से ख़ुद से मिली थी मैं लेकिन अब अंजान रहने लगी ख़ुद से सफ़र की शुरुआत कहानी से हो ही रही थी अचानक वो अतीत सामने दिखने लगा था मजबुर ही तो थी पर एहसास कुछ हुआ ही नहीं बात दिल को सुनानी थी लेकिन आवाज़ धड़कन ने सुनी थी, सांसों ने पैग़ाम भेजा था लेकिन कहानी अधूरी जो पड़ी थी अब वो सिर्फ ख़्याल रह गए अब तो मैं ख़ुद से ही नाराज़ रहने लगी,,,,,,, Apna time aayega,,,,,😔😔😔😔😔😔😔😔😔😔😔😔😔😔😔🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🏵️🏵️🌷🌷🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🌸🌸🏵️🏵️🏵️🏵️🌸🌸🌸🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌷🌷🏵️🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀😇😇😇😇 #manshikashyap #love #sad #pain #ywrittings #yqbaba #yqdidi #yqlifefeelings