तुम्हें सोचूँ, तुम्हें लिखूँ, तुम्हें हर पल याद करूँ तुम बिन क्या हाल है मेरा, कैसे तुम्हें बयां मैं करूँ हो जाती हूँ मैं अक्सर तन्हा तुम्हारे बिना रहती हूँ मैं उदास, मै अब तिल-तिल मरूँ तुम करते नहीं मेरी ज़रा भी परवाह मैं खुद से भी ज़्यादा सिर्फ़ तुमको चाहूँ किसी दिन तो आएगा तुम्हें मेरा भी ख्याल मैं तो अब बेसब्री से उस दिन का इंतज़ार करूँ अपनी मोहब्बत पर पूरा विश्वास है मुझको एक दिन खिंचे चले आओगे मेरे पास, ये मैं जानूँ #तुम्हेंसोचूंँ_शब्द 10 पंक्तियों में रचना लिखें #शब्द_अनकहे_एहसास #अनकहे एहसास #lovequotes Time period :24hours