आज की औरत नहीं इंहिसार पुरुषों पर। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "इंहिसार" "inhisaar" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है निर्भर होना, आश्रित होना एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है reliance, dependence. अब तक आप अपनी रचनाओं में निर्भर होना शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द इंहिसार का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- नमाज़-ए-इश्क़ का है इंहिसार अश्कों तक ये बे-नियाज़-ए-सुजूद-ओ-क़याम होती है