Nojoto: Largest Storytelling Platform

मानो या ना सही हो या गलत जो मिलता है केवल तुम्ह

मानो या ना 
सही हो या गलत 
जो मिलता है 
केवल तुम्हारे हाथो का काम है 
तुम्हारे कर्मो का एक तोहफा है 
अब इसे नसीब कहो या नसीहत
जलवा केवल तुमहारे कदमो का है 
सुना है ,दाने दाने पर लिखा है 
खाने वाले का नाम 
कोई भी वस्तु हो जीव हो या निर्जीव 
अपने मालिक को स्वयं चुनती है 
जो कुछ मिला है तुम्हें 
उसके मालिक भी तुम्ही हो 
अपनी पसंद को पाने के हकदार तो बनो 
सब कर्मो का खेल है जनाब 
क्योंकि एक समय पर 
एक जगह पैदा हुए बालको में भी भेद होता है 
एक राज होता है तो दूजा रंक प्रतीत होता हैं..
-----shruti mor #Sabse_badi_galti _socha kutch sch kutch
मानो या ना 
सही हो या गलत 
जो मिलता है 
केवल तुम्हारे हाथो का काम है 
तुम्हारे कर्मो का एक तोहफा है 
अब इसे नसीब कहो या नसीहत
जलवा केवल तुमहारे कदमो का है 
सुना है ,दाने दाने पर लिखा है 
खाने वाले का नाम 
कोई भी वस्तु हो जीव हो या निर्जीव 
अपने मालिक को स्वयं चुनती है 
जो कुछ मिला है तुम्हें 
उसके मालिक भी तुम्ही हो 
अपनी पसंद को पाने के हकदार तो बनो 
सब कर्मो का खेल है जनाब 
क्योंकि एक समय पर 
एक जगह पैदा हुए बालको में भी भेद होता है 
एक राज होता है तो दूजा रंक प्रतीत होता हैं..
-----shruti mor #Sabse_badi_galti _socha kutch sch kutch
shrutimor3292

suman devi

New Creator