जुबां पर आता नाम तुम्हारा यूं तो दिल का मेरे हर हाल बता जाता हैं, लबों पे शामिल, जिस्म में जिंदा कमबख्त ज़हन से तुम्हारा ख्याल कहां जाता हैं ? गुजर ही पाते हैं, मुहब्बत की हसींन ओढ़ से ..हुज़ूर.. कि फिक्री में दिल फिर वापस तुम्हारी ओर चला आता हैं । ©Vandana Sharma #लव❤ #पार्टनर