Holi is a popular and significant Hindu festival celebrated as the Festival of Colours, Love, and Spring. चुनाव नहीं चुनाव का तमाशा हो रहा ! निष्पक्षता है ही नहीं छलावा हो रहा !! बैलेट की मांग जनता उठा रही है ! मिलने से मनाही संशय बढ़ा रही है !! बिका हुआ मीडिया, प्रेस वार्ता से दूरी ! यानि मनमानी पर टिकी चुनावों की धुरी !! वी वी पैट की गिनती में भी है आनाकानी ! सर्वोच्च के द्वारा इसपर आंखें मूंदी जानी !! साफ है, खतम हुई लोकतंत्र की कहानी ! तानाशाही के दौर में आ पहुंची सत्ता सुहानी !! देश की युवा पीढ़ी को जुए सट्टे नशे पत्ते में धकेला जा रहा ! नैतिक मूल्यों की होली कर पग पग पे स्वार्थ में ठेला जा रहा !! शादियां समय पर नहीं, वृद्धावस्था में बच्चों का साथ नहीं ! भारतीय संस्कृति पर पाश्चत्यता का आघात दिन रात ही !! कलाकारों ने भी जुए के प्रसार में शौहरत नीलाम कर दी ! टीवी सीरियलों ने पारिवारिक व्यवस्था में साजिशें भर दी !! काम के फ़ोन में नेटवर्क काम ही नहीं करता ! अनचाहे फोनों का आतंक दिन रात तंग करता !! साइबर फ्रॉड के आतंक से हर कोई भयभीत है ! बैंकों द्वारा फ़ोन आने से हर ग्राहक संशयित है !! बैंक कर्मियों की मिलभगत भी नई बात नहीं ! सत्ता का जनप्रश्नों से सरोकार ही नहीं !! बुरा लगाने जैसी बात नहीं बोली है ! होली है प्यारे, बुरा न मानों होली है !! -आवेश हिन्दुस्तानी 24.03.2024 ©Ashok Mangal #holi2024 #AaveshVaani #JanMannKiBaat #Elections