Nojoto: Largest Storytelling Platform

थके थके से मेरे चेहरे पर तेरी यादो की मुस्कान आती

थके थके से मेरे चेहरे पर 
तेरी यादो की मुस्कान आती है
 जब भी हूँ अकेली तेरा साथ पाती हूँ
तू दोस्त मेरी परछाई हुआ करती थी
  मेरा गुस्सा तेरी हंसी से डरता था
तू मेरी हर बात मे साथ रहती
चुपचाप मेरी बकबक सुनती
बिन पूछे ही गले से लग जाती
 तू दूर सी है 
इसलिए ही याद आ रही
आज मेरी पागल सखी दूसरे शहर जा रही .....
थके थके से मेरे चेहरे पर 
तेरी यादो की मुस्कान आती है
 जब भी हूँ अकेली तेरा साथ पाती हूँ
तू दोस्त मेरी परछाई हुआ करती थी
  मेरा गुस्सा तेरी हंसी से डरता था
तू मेरी हर बात मे साथ रहती
चुपचाप मेरी बकबक सुनती
बिन पूछे ही गले से लग जाती
 तू दूर सी है 
इसलिए ही याद आ रही
आज मेरी पागल सखी दूसरे शहर जा रही .....