तेरा इंतज़ार लौट आ, की तेरा इंतज़ारआज भी है.. पल जो कभी खुशनुमा हुआ करती थी, तेरे होने से, उस पल का इंतजार आज भी है.. क्या हुआ, की आज हम साथ नहीं.. तू न सही, बस कभी जो साथ बिताए थे हमनें जिन यादगार लम्हों को, उन्हीं लम्हों को तेरे साथ जीने का इंतज़ार आज भी है.. जनता हूँ, तेरा लौट आना अब नामुकिन है, पर मेरे लिए सनम बस एक दफ़ा तू कब्र से आवाज़ दे की तेरी एक आवाज़ सुनने का इंतजार आज भी है... बस एक दफ़ा लौट आ.... तेरा इंतज़ार Gumnaam shayara Pratibha Tiwari(smile)🙂 shibani🌹 Nisha Singh Shobha Shukla