तू सबसे ख़ूबसूरत हक़ीक़त है या है सिर्फ़ ख़याल मेरा..? छुड़ा कर न जाओगे कभी हाथ, दोगे ना साथ हर हाल मेरा..? शाख की तरह "ज़र्द पत्ते" से, दामन छुड़ा तो ना लोगे, जीवन सँध्या में, मेरी "आस का दीपक" बुझा तो ना दोगे ? मुझे ग़लत ना समझो, बस तुमसे एक यही सवाल है मेरा दिल कहता है, सह न पाऊँगा पाकर खोने का मलाल तेरा! तुमसे एक सवाल है मेरा!... #एकसवालहै #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #bestyqhindiquotes #love #yqbaba #yqhindi