Nojoto: Largest Storytelling Platform

पर्दे की अदा , अपनाने का जी करता हैं। नर्म रेह ,

पर्दे की अदा , अपनाने का जी करता हैं। 
नर्म रेह , हर दौर से गुज़र जाने का जी करता हैं ।
पर ख़ुद की अहमियत , रखने का जी करता हैं ।

पर्दे की अदा , अपनाने का जी करता हैं ।
दिल खोलने न बंद , करने का जी करता हैं ।
गलत चीज़ों से पहरा , रखने का जी करता हैं ।

पर्दे की अदा , अपनाने का जी करता हैं ।
धूप छान छांव , लाने का जी करता हैं ।
सुकूं दे ख़ुद को , तराशने का जी करता है ।

©Anuradha Sharma #curtain #feelings #thoughts #learn #poetry #imagination #life #yqquotes      #Nojoto
पर्दे की अदा , अपनाने का जी करता हैं। 
नर्म रेह , हर दौर से गुज़र जाने का जी करता हैं ।
पर ख़ुद की अहमियत , रखने का जी करता हैं ।

पर्दे की अदा , अपनाने का जी करता हैं ।
दिल खोलने न बंद , करने का जी करता हैं ।
गलत चीज़ों से पहरा , रखने का जी करता हैं ।

पर्दे की अदा , अपनाने का जी करता हैं ।
धूप छान छांव , लाने का जी करता हैं ।
सुकूं दे ख़ुद को , तराशने का जी करता है ।

©Anuradha Sharma #curtain #feelings #thoughts #learn #poetry #imagination #life #yqquotes      #Nojoto