Nojoto: Largest Storytelling Platform

ख़ुद्दार है जो इंसान वो अपनी शर्तों पर जीता है कौन

ख़ुद्दार है जो इंसान वो अपनी शर्तों पर जीता है
कौन कम्बख़्त बर्दाशत करने को पीता है।

अपनी जिंदगी अपने हवाले इन्हें खुद ही संभालो
ए Pushpa, I hate tears इन्हें पोंछ डालो।

अपनी किस्मत का लोहा हर सफ़ल इंसान मानता है
सारा शहर मुझे Loin के नाम से जानता है।

आत्मसम्मान हो जिसे वो औरों की चौखट पे नहीं जाता
डाबर सेठ मैं आज भी फेंके हुए पैसे नहीं उठाता।

दुनियाँ में महापुरूषों ने गाड़े सफ़लता के झंडे हैं
तुम श़ायद जानते नहीं विजय पर कानून के हाँथ बहुत लंबे हैं।

हिम्मतवालों की किस्मत में ही किस्से जीत के लाजमी थे
अरे ओ सांभा ! बता कितने आदमी थे?

प्यार और विश्वास से ही बनता है घर आशना
बसंती इन कुत्तों के सामने मत नाचना।

एकाग्रचित मन वालों का मचता चारों ओर शोर है
जाओ पहले उस आदमी का Sign लेकर आओ जिसने मेरी कलाई पर लिख दिया था कि तेरा बाप चोर है।

अपने हुनर और कठिन मेहनत से कामयाब लोगों ने धन-कुबेर लिया है
ख़बरदार पुलिस ने तुम्हें चारों ओर से घेर लिया है।

दृढ़ है निश्चय तो सफ़लता का मुकाम ज़रूर मिलेगा
Hand's Up, कोई अपनी जगह से नहीं हिलेगा।






— Satty #KnowledgeFusedBollywood #YQBaba

For the first time presenting the fusion of some basic principles of a happening and successful life in synchronization with Famous Bollywood dialogues. 

First lines would mostly give you the lessons of life (except a few) and the second ones; Well I leave them up to your fine sense of humor and memory.

It's always like
ख़ुद्दार है जो इंसान वो अपनी शर्तों पर जीता है
कौन कम्बख़्त बर्दाशत करने को पीता है।

अपनी जिंदगी अपने हवाले इन्हें खुद ही संभालो
ए Pushpa, I hate tears इन्हें पोंछ डालो।

अपनी किस्मत का लोहा हर सफ़ल इंसान मानता है
सारा शहर मुझे Loin के नाम से जानता है।

आत्मसम्मान हो जिसे वो औरों की चौखट पे नहीं जाता
डाबर सेठ मैं आज भी फेंके हुए पैसे नहीं उठाता।

दुनियाँ में महापुरूषों ने गाड़े सफ़लता के झंडे हैं
तुम श़ायद जानते नहीं विजय पर कानून के हाँथ बहुत लंबे हैं।

हिम्मतवालों की किस्मत में ही किस्से जीत के लाजमी थे
अरे ओ सांभा ! बता कितने आदमी थे?

प्यार और विश्वास से ही बनता है घर आशना
बसंती इन कुत्तों के सामने मत नाचना।

एकाग्रचित मन वालों का मचता चारों ओर शोर है
जाओ पहले उस आदमी का Sign लेकर आओ जिसने मेरी कलाई पर लिख दिया था कि तेरा बाप चोर है।

अपने हुनर और कठिन मेहनत से कामयाब लोगों ने धन-कुबेर लिया है
ख़बरदार पुलिस ने तुम्हें चारों ओर से घेर लिया है।

दृढ़ है निश्चय तो सफ़लता का मुकाम ज़रूर मिलेगा
Hand's Up, कोई अपनी जगह से नहीं हिलेगा।






— Satty #KnowledgeFusedBollywood #YQBaba

For the first time presenting the fusion of some basic principles of a happening and successful life in synchronization with Famous Bollywood dialogues. 

First lines would mostly give you the lessons of life (except a few) and the second ones; Well I leave them up to your fine sense of humor and memory.

It's always like