Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये आँखें तेरी जैसे "त्रिवेणी घाट" सी, आ "संगम" मे

ये आँखें तेरी जैसे "त्रिवेणी घाट" सी,
आ "संगम" मे डुबकी लगा सारे पाप धो लू मैं;

मिल जाए गर मुझे तेरा साथ,
एकल ही "अरैल" पार कर लू मैं;

'अलोपीबाग' की मिट्टी पर बन जाना तू "अलोपशंकरी"
तेरे चरणों का स्पर्श पा, पत्थर से इंसान बन लू मैं;

तू सुकून पाए जहाँ हर शाम,
वो "चन्द्रशेखर आजाद पार्क" बन लू मैं;

तू "अरैल रोड" सी शांत, 
"परेड मैदान" का हलचल बन लू मैं;

तू "माँ ललिता" की आरती सी मधुर,
"अकबर किले" सा एकांत बन लू मैं;

बन जाना तू कभी "चौक" की भीड़,
"घंटाघर" की पहचान बन लू मैं;

कह जाना "निराला" की चटपटे चाट सी बातें,
जिसमे "नेतराम" की मिठास ढूँढ लू मैं;

इश्क तेरा "प्रयागराज" सा पाक,
जिसे पाकर अपना सौभाग्य समझ लू मैं ।। #nojoto #prayagraj
ये आँखें तेरी जैसे "त्रिवेणी घाट" सी,
आ "संगम" मे डुबकी लगा सारे पाप धो लू मैं;

मिल जाए गर मुझे तेरा साथ,
एकल ही "अरैल" पार कर लू मैं;

'अलोपीबाग' की मिट्टी पर बन जाना तू "अलोपशंकरी"
तेरे चरणों का स्पर्श पा, पत्थर से इंसान बन लू मैं;

तू सुकून पाए जहाँ हर शाम,
वो "चन्द्रशेखर आजाद पार्क" बन लू मैं;

तू "अरैल रोड" सी शांत, 
"परेड मैदान" का हलचल बन लू मैं;

तू "माँ ललिता" की आरती सी मधुर,
"अकबर किले" सा एकांत बन लू मैं;

बन जाना तू कभी "चौक" की भीड़,
"घंटाघर" की पहचान बन लू मैं;

कह जाना "निराला" की चटपटे चाट सी बातें,
जिसमे "नेतराम" की मिठास ढूँढ लू मैं;

इश्क तेरा "प्रयागराज" सा पाक,
जिसे पाकर अपना सौभाग्य समझ लू मैं ।। #nojoto #prayagraj