Nojoto: Largest Storytelling Platform

परेशानियों का डर क्यों सता रहा है तुझे ज़ीस्त फ़ानी

परेशानियों का डर क्यों सता रहा है तुझे
ज़ीस्त  फ़ानी है ये समा बता रहा है तुझे

जो आया है उसे तो जाना ही है एक दिन
ग़ालिबन  ये  वक़्त   आज़मा  रहा है तुझे

पशेमाँ मत हो इन रुसवाइयों के डर से
ज़िन्दगी का वो चराग़ बुला रहा है तुझे

उदासी और ग़म से क्या मरासिम हैं तेरे
मयस्सर है ख़ुशी, दिल बता रहा है तुझे

उतार  फैंक तू ये  चादर  इज़्तिराबी की 
'सफ़र' रूहानी है ख़ुदा बता रहा है तुझे ग़ालिबन- शायद
पशेमाँ- शर्मिंदा
मरासिम- relation
मयस्सर- available
इज़्तिराब- बेचैन

♥️ Challenge-570 #collabwithकोराकाग़ज़
परेशानियों का डर क्यों सता रहा है तुझे
ज़ीस्त  फ़ानी है ये समा बता रहा है तुझे

जो आया है उसे तो जाना ही है एक दिन
ग़ालिबन  ये  वक़्त   आज़मा  रहा है तुझे

पशेमाँ मत हो इन रुसवाइयों के डर से
ज़िन्दगी का वो चराग़ बुला रहा है तुझे

उदासी और ग़म से क्या मरासिम हैं तेरे
मयस्सर है ख़ुशी, दिल बता रहा है तुझे

उतार  फैंक तू ये  चादर  इज़्तिराबी की 
'सफ़र' रूहानी है ख़ुदा बता रहा है तुझे ग़ालिबन- शायद
पशेमाँ- शर्मिंदा
मरासिम- relation
मयस्सर- available
इज़्तिराब- बेचैन

♥️ Challenge-570 #collabwithकोराकाग़ज़