Nojoto: Largest Storytelling Platform

परिवर्तनशील संसार में कौन सदा रहता है भला, फिर भी

परिवर्तनशील संसार में कौन सदा रहता है भला,
फिर भी मोह की अग्नि में हर शक्श है जला।
किसी की जीवन डोर टूट गई,
यां किसी के प्रेम के धागे कच्चे पड़ गए।
जुदाई के गम से जूझने को बनाना पड़ता संयम है,
क्या कहें यां क्या करें जब बिछड़ना ही कुदरत का नियम है।

©Vasudha Uttam
  #Leave 
#Nojoto 
#Bichhadna