दिल से लिखी है हमने, तेरी मेरी कहानी, नई थी कभी ये, अब है ये जानी मानी अपनी इस कहानी को सच करेंगे हम मिलकर, नहीं होंगे हम हताश, ये हमने अब है ठानी ज़िंदगी की राह में मिले थे हम अजनबी बनकर, अब प्रेम के साथ खुशी से ज़िंदगी हो रही है बसर दुआ है ईश्वर से कि ये दौर यूँ ही चलता रहे सदा, नहीं रह पाएँगे हम इक-दूजे से जुदा होकर ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1074 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।