Nojoto: Largest Storytelling Platform

.......... कहानी......... एकबार एक व्यक्ति ने तपस

..........  कहानी.........
एकबार एक व्यक्ति ने तपस्या किया। भगवान प्रसन्न हुए और बोले
वर मांगो, उस व्यक्ति ने कहा प्रभू मैं जो मुख से बोलूं हो जाय, प्रभू ने
कहा हो तो जायेगा लेकिन पड़ोसी का दूना होगा, वो व्यक्ति सोच में पड़ गया कि अब क्या करें, कुछ देर बाद बोला जैसी आपकी मर्जी प्रभु
और भगवान एवमस्त बोलकर अंतर्ध्यान हो गए।
व्यक्ति घर आया अपने परिवार में सबको बताया कि मैं जो बोलूंगा
वो हो जायेगा, परिवार के सभी लोग प्रसन्न हो गए कुछ देर बाद उसकी
धर्म पत्नी आई, और बोली मुझे एक सेट आभूषण दिलाओ और मिल गया, उसके पिता ने कहा बेटा घर पुराना है, उसने एक महल बनवा
दिया, बेटे ने कहा पिता जी अच्छी वाली दो कार चाहिए मिल गया।
           इधर वर के मुताबिक पड़ोसी का दूना हो गया, तब वह चिंता
में पड़कर सोचने लगा, अचानक वो बोला मेरे आधे घर में कुआं खुद
जाय, पड़ोसी के पूरे घर में कुआं ही कुआं हो गया, पुनः बोला मेरी
एक आंख फूट जाय, पड़ोसी के दोनों फूट गई और पड़ोसी कुआं
में गिरकर मर गया,
            लोगों की मानसिकता अपने दुःख से दुःखी होने की नहीं
दूसरे के सुख से लोग बहुत दुःखी और परेशान हैं। धन्यवाद।

©R K Mishra " सूर्य "
  #व्यक्ति#और#पड़ोसी  Sethi Ji Mili Saha Kanchan Pathak shashi kala mahto Puja Udeshi