मन करता हैँ तेरी शान मै लिख दू... ऐ मुल्क़ तेरे नाम अपनी जान मै लिख दू दुआ हैँ क़ायम ऊंचाइयों पर तू रहे नाम तेरा जाकर आसमान मै लिख दू ऐ मुल्क़ तू आशियाना हैँ,मेरा मुस्तक़िल ठिकाना हैं चुका ना पाउँगा कभी, तेरा वो एहसान मै लिख दू मन करता हैँ तेरी शान मैं लिख दू.... फ़क़्र होता हैँ पुकारते हुए नाम तेरा कम होगा जितना भी तेरा सम्मान मै लिख दू बसें हैँ मज़हब सीने में तेरे बिन किसी बैर के मुल्क़ ही नहीं तुझको सच्चा इंसान मै लिख दू जो पूछे कोई तेरी पहली मुहब्बत कौन हैँ 'साद' बड़े एहतराम के साथ हिंदुस्तान मैं लिख दू #Happyindependenceday #Independenceday #Mulq #Nojoto #Poetry #Quotes #Thoughts #Love