Nojoto: Largest Storytelling Platform

लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता, 🤐

लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता, 🤐
शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम-सा नहीं मिलता । 🙂🙌🌈🌥
किस्मत वालों को ही मिलती है पनाह किसी के दिल में, 🌈
यूं हर शख़्स को तो जन्नत का पता नहीं मिलता । 🌷😲🙃🌺
अपने सायें से भी ज़यादा यकीं है मुझे तुम पर, 🤐
अंधेरों में तुम तो मिल जाते हो, 😲 साया नहीं मिलता । 👌🙏🌺🙃
इस बेवफ़ा ज़िन्दगी से शायद मुझे इतनी मोहब्बत ना होती
अगर इस ज़िंदगी में दोस्त कोई तुम जैसा नहीं मिलता । 🙂🙃🤐🌻। 😎🙌💐🤐

©Shravan Kumar
  #worldbestfriends