खुदा ने भेजा इस ज़मीं पर मुझे नज़ाद बन आया मैं इक इंसान।। यहांँ लोगों और विचारों ने बांँट कर बना दिया मुझे हिंदू या मुसलमान।। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "नज़ाद" "nazhaad" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है पैदा होना, मूल, वंश, नस्ल एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है born. अब तक आप अपनी रचनाओं में पैदा होना शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द नज़ाद का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- ज़मीं-नज़ाद हैं लेकिन ज़माँ में रहते हैं मकाँ नसीब नहीं ला-मकाँ में रहते हैं