Nojoto: Largest Storytelling Platform

किसने मारा येशु को ? वह दोषी कौन है ? मैं ढूंढता र

किसने मारा येशु को ? वह दोषी कौन है ? मैं ढूंढता रहा....... मैं ढूंढता रहा.... किसने मारा मेरे मसीह को? आज इस हकीकत से वाकिफ मै हुआ । मैं दूसरों पर इल्जाम लगाता रहा। गुनाहगार तो मैं खुद हूं।

मैं देख नहीं सका । हॉ मैं ने मारा... मैं ने मारा... मेरे मसीह को। जब मैं पाप कर प्रभु से दूर चला गया... तो मुझे वापस पाने के लिए उसने अपना खून बाहा डाला। यह कैसा सम्मान इस पापी को तू दे डाला । तू

"मेरे मसीह मुझे माफ़ कर देना, मैने तुझे मार डाला । "प्यार से सहलाकर मुझ से कहा मेरे मसीह ने, बस करो मामला ये लो लहु मेरा, साफ़ करो, अपने पापो को । मैं जल्दी आऊँगा । तुझे साथ अपने ले जाऊगा ।

Written By : Fr. Henry Fernando

©Shristi good friday
किसने मारा येशु को ? वह दोषी कौन है ? मैं ढूंढता रहा....... मैं ढूंढता रहा.... किसने मारा मेरे मसीह को? आज इस हकीकत से वाकिफ मै हुआ । मैं दूसरों पर इल्जाम लगाता रहा। गुनाहगार तो मैं खुद हूं।

मैं देख नहीं सका । हॉ मैं ने मारा... मैं ने मारा... मेरे मसीह को। जब मैं पाप कर प्रभु से दूर चला गया... तो मुझे वापस पाने के लिए उसने अपना खून बाहा डाला। यह कैसा सम्मान इस पापी को तू दे डाला । तू

"मेरे मसीह मुझे माफ़ कर देना, मैने तुझे मार डाला । "प्यार से सहलाकर मुझ से कहा मेरे मसीह ने, बस करो मामला ये लो लहु मेरा, साफ़ करो, अपने पापो को । मैं जल्दी आऊँगा । तुझे साथ अपने ले जाऊगा ।

Written By : Fr. Henry Fernando

©Shristi good friday
shristy5643

Shristi

New Creator