विषय :- मौसम का लुत्फ़ (07-10-2021) *********************************** मौसम का लुत्फ़ उठाएँगे, हम दोनों जब मिल जाएँगे। चाहत के गीत गाएँगे, जब प्रेम की धुन गुनगुनाएँगे। चलो एक वादा करते है हम-तुम हर वादे निभाएँगे। कितनी भी मुश्किल आए, हम दूर कभी ना जाएँगे। होंठों पे मुस्कान होगी और आँखों में ढ़ेर सारा प्यार। मोहब्बत में घुल जाएँगे, जब एक दूजे के पास आएँगे। सपनों का एक घर होगा, उसमें हमारा बसर होगा। होगी ख़ुशियों की बारिश और हरपल मुस्कुराएँगे। विषय :- मौसम का लुत्फ़ (07-10-2021) मौसम का लुत्फ़ उठाएँगे, हम दोनों जब मिल जाएँगे। चाहत के गीत गाएँगे, जब प्रेम की धुन गुनगुनाएँगे। चलो एक वादा करते है हम-तुम हर वादे निभाएँगे। कितनी भी मुश्किल आए, हम दूर कभी ना जाएँगे।