Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये नींद भी ना बड़ी अज़ीब है जब जागते रहना चाहता हूँ

ये नींद भी ना बड़ी अज़ीब है
जब जागते रहना चाहता हूँ
तब तो आ जाती है !
जब सोना चाहता हूँ
तब मिन्नतें करवाती है !
लगता है किसी ने
काला जादू कर दिया है
पलकों के लगते ही
उसकी छोड़ी हुई
चुड़ैल आ जाती है ! 💕😊😊💕☕☕😊😊☕☕☕#शुभरात्री💕😊☕☕
:
तू कोई ऐसा कर क़माल कि जल्दी सो जाऊँ
किसी और का ना हो ख़याल ख़ुद में खो जाऊँ
:
#शब्बाख़ैर 
#पंछी
#पाठक
ये नींद भी ना बड़ी अज़ीब है
जब जागते रहना चाहता हूँ
तब तो आ जाती है !
जब सोना चाहता हूँ
तब मिन्नतें करवाती है !
लगता है किसी ने
काला जादू कर दिया है
पलकों के लगते ही
उसकी छोड़ी हुई
चुड़ैल आ जाती है ! 💕😊😊💕☕☕😊😊☕☕☕#शुभरात्री💕😊☕☕
:
तू कोई ऐसा कर क़माल कि जल्दी सो जाऊँ
किसी और का ना हो ख़याल ख़ुद में खो जाऊँ
:
#शब्बाख़ैर 
#पंछी
#पाठक

💕😊😊💕☕☕😊😊☕☕☕शुभरात्री💕😊☕☕ : तू कोई ऐसा कर क़माल कि जल्दी सो जाऊँ किसी और का ना हो ख़याल ख़ुद में खो जाऊँ : #शब्बाख़ैर #पंछी #पाठक #हरे