Nojoto: Largest Storytelling Platform

"खुले विचारों वाली लड़कि हुं मै पर संस्कारों से बं

"खुले विचारों वाली लड़कि हुं मै
पर संस्कारों से बंधी हुं मैं,

इमोशनल इतनी ज्यादा हुं कि
छोटी-छोटी बातों पर रो जाती हूं
पर समझदार भी बहुत हूं मैं,

हां मैं थोड़ी सी modern भी हुं
पर सूट साड़ी भी पसंद करती हूं मैं,

किसी को अपना कह दूं तो
उस उम्र भर रिश्ता निभाती हूं मैं,

पर जहां मेरी value ना हो
वहां दोबारा जाती नहीं हूं मैं
हां थोड़ी सी स्वाभिमान भी हूं मैं,,

©__BINDAS.....GIRL __@nu
  #🥀❣️ किसी को भी बिना जाने जज नहीं करना चाहिए.....!!

#🥀❣️ किसी को भी बिना जाने जज नहीं करना चाहिए.....!! #ज़िन्दगी #💞❣️

342 Views