Nojoto: Largest Storytelling Platform

White आकर वही जलाए रावण जिसमें मर्यादा और प्रतिबद

White आकर  वही जलाए रावण
जिसमें मर्यादा और प्रतिबद्धता हो श्री राम सी
आकर वही जलाए कुंभकर्ण
जिसमें शक्ति,सामर्थ्य संग विवेक
चिंतन और  संयम हो श्री राम सा
आकर वहीं जलाए मेघनाथ
जिसमें वचनबद्धता,न्यायप्रियता
राजनीतिक समझ हो श्री राम जी
पहले अपने चित को टटोलो
एक भी गुण हो गर श्री राम सा
फिर इनके पुतले जलाने के लिए बोलो

©Sneh Prem Chand
  #happy_diwali आ कर वही जलाए रावण

#happy_diwali आ कर वही जलाए रावण #विचार

135 Views