Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम मेरे दिल का वो पन्ना हो जिसे सिर्फ मैनें पढा ह

तुम मेरे दिल का वो पन्ना हो जिसे सिर्फ मैनें पढा है
     जिस पर सिर्फ अपनी धड़कनों से लिखा है
शबनमी रातों में जिसको अकेले में सुना है
     खुली आँखों से जिन ख्वाबों का देखा था
आज उन ख्वाबों को तुमसे बांटा है
      तुम पर लिखा हर एहसास मैंने जिया है
तुमको जब जब खुद से दूर किया है
  कसम रब की खुद को टूटा हुआ पाया है
आज वो एहसास मैने खुद महसूस किया है
    कभी खुले आसमान में चांद से बातें करके
तुमको खुद के साथ बातें करते पाया है
      कभी लगता है जैसे तेरा शबनमी एहसास
मुझे अंदर से मेरा रोम रोम छू रहा है
       जब भी तुझ पर कुछ लिखने का मन हुआ है
तुझे मैने कभी खाली महसूस नही किया है

©aditi jain aditi jain
  #anubhuti #Pyar