कभी तुमसे फिर बात होगी, पता नहीं कभी तुमसे फिर मुलाकात होगी, पता नही ये जो काफिर तुमने मुझे बनाया है कभी फिर से मैं, मैं होंगी पता नहीं अब दिल की धड़कनों में वो बात होगी, पता नहीं मेरे सवालों का शायद कोई जवाब होगा कभी, पता नहीं शक, सुबूत या गवाह के बिनाह पर किसे सज़ा होगी, पता नहीं @deepalidp ©Deepali dp #deepalidp #mojzamiracle #rahaterooh #alone #dontknow #love #Broken💔Heart #Relationship #pain #Closure