Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुझे जरूरत है उस दोस्त की, मुझे जरूरत है उस दोस्त

मुझे जरूरत है उस दोस्त की,
मुझे जरूरत है उस दोस्त की,
जो सत्यवादी और ईमानदार है,
मुझे जरूरत है उस दोस्त की,
जो पथ प्रदर्शक हो,
जो दिखा सके रास्ता, सिखा सके सीख,
कर जाये नाम अपना ,करा जाए नाम मेरा भी,
पर शायद नहीं है वो..............,
नहीं है वो जिसकी मुझे तलाश है,
नहीं है वो जिसकी मुझे आश है,
नहीं है वो जो सुन सके मेरी आवाज है,
मेरे राज , मेरे दुख, मेरे सुख, मेरी चिन्ता,
सुनने वाला नहीं है वो,
मैं उसे मेरी अधुरी कहानी बताना चाहती हूं,
मैं उसे मेरे अधुरे लफ्ज़ सुनाना चाहती हूं,
पर नहीं है वो,जिसकी मुझे तलाश है,
वो जो भी है, जैसा भी है,
मेरे दिल का एक टुकड़ा है,
मैं तहे दिल से चाहती हूं उसे ,
पर मेरा दिल भी हताश है,
क्योंकि नहीं है वो,जिसकी मुझे आश है।।

©Kirti Sharma
  ##i need a true frnd in my life ## 
true frnd mtlb vo jo hmesha hmari help kre , hme hmesha shi ke liye prerit kre##
i am very lucky , because 
a true frnd is present in my life ##
kirtisharma7455

Kirti Sharma

New Creator

#i need a true frnd in my life ## true frnd mtlb vo jo hmesha hmari help kre , hme hmesha shi ke liye prerit kre## i am very lucky , because a true frnd is present in my life ##

325 Views