40 के नीचे जब गाड़ी मेरी जाती है हस्ते खिलते चेहरे पर इक दर्द सा दे जाती है 60 के नीचे इक झोका सा आ जाता है हस्ता खिलता चेहरा मेरा,मानो मुरझा सा जाता है 40 के पार, जब गाड़ी मेरी जाती है मेरे दिल के अंदर, इक आशा सी दे जाती है 60 के पार तो मानो, मज़ा ही आ जाता है उस समय तो CA student फुले नही समाता है जब जब मै अपनी गाडी को 200 पार लगाता हू तूफानों से जूझता हुआ मंजिल तक पहुंच जाता हू अब मुझको अपनी गाड़ी को 400 पार लगाना है मुझे नाम अपने के आगे CA का टैग लगाना है © सोहित अरोड़ा #emotion #nojotowrites #nojotovoice #journey