Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुनो यह है सोशल मीडिया का संसार यहां हो रहा नित्य

सुनो यह है सोशल मीडिया का संसार
यहां हो रहा नित्य नया चमत्कार
मच रहा है हर दिन नया हाहाकार
यहां सब के सब उम्दा है कलाकार
उसमें एक मैं भी हूं स्वयंभू फ़नकार 
जो बच गए वो सब के सब पत्रकार
जो थे कभी धांसू लोकतंत्र के पत्रकार
वो सजा रहे सरकारी तंत्र के दरबार
जो पत्रकार करें कड़वे सवाल वो बेरोजगार
जो थे कभी उम्दा कलाकार
उन्हें अब रम्मी के विज्ञापन की दरकार
रम्मी के विज्ञापन में मम्मी भी भावविभोर
ऋण देते कुकुरमुत्ते हो रहे सूदखोर
लोकतंत्र अपने में है मस्त बेख़बर
राजा अपने में मस्त करें अपना प्रचार
इंडिया और भारत के इस तकरार में
हो रहा देखों देश का बंटाधार
अब तो छोड़ो स्मार्ट फोन मेरे यार
आपके मुंह खोलने का करे देश इंतज़ार

©अदनासा-
  #भारत #India #लोकतंत्र #सरकार #जनता #सोशलमीडिया #Pinterest #Instagram #Facebook #अदनासा