Nojoto: Largest Storytelling Platform

सगाई - तुम्हे अपना बनाने तक, तुम्हे अपना मान लिय

सगाई - 

तुम्हे अपना बनाने तक, तुम्हे अपना मान लिया ।
थोड़े सपने सजाने तक, थोड़े सपनों को जान लिया ।।
हर कदम साथ चलने का वादा लिए , 
मेरी उंगली ने तेरी उंगली को थाम लिया ।
मिले तो रास्ते आपस में हैं , 
रस्म में बस अंगूठियों को नाम दिया ।।
बंट गए सारे दुःख, आज से हमारे बीच ।
खुशियों की चादर ने, आज से ही फैलना जान लिया ।।
सफर सात फेरों तक सगाई का रहेगा भले ।
ज़िन्दगी संग बिताएंगे, ये अभी से है ठान लिया ।।
तुम्हे अपना बनाने तक, तुम्हे अपना अभी से है मान लिया ...!
              



                  

                                                          ~ प्रवीण कुमार #engagement  #सगाई
सगाई - 

तुम्हे अपना बनाने तक, तुम्हे अपना मान लिया ।
थोड़े सपने सजाने तक, थोड़े सपनों को जान लिया ।।
हर कदम साथ चलने का वादा लिए , 
मेरी उंगली ने तेरी उंगली को थाम लिया ।
मिले तो रास्ते आपस में हैं , 
रस्म में बस अंगूठियों को नाम दिया ।।
बंट गए सारे दुःख, आज से हमारे बीच ।
खुशियों की चादर ने, आज से ही फैलना जान लिया ।।
सफर सात फेरों तक सगाई का रहेगा भले ।
ज़िन्दगी संग बिताएंगे, ये अभी से है ठान लिया ।।
तुम्हे अपना बनाने तक, तुम्हे अपना अभी से है मान लिया ...!
              



                  

                                                          ~ प्रवीण कुमार #engagement  #सगाई
praveen6614

Praveen

New Creator