नामुमकिन सी उनकी एक ख़्वाहिश, कुछ उदास सा उनका हाल है, हमारी अरदास में है उनकी 'वो' ख़ुशी, अब चाहे हमारा जो हाल हो! सुना है दिल से की गई दुआओं में असर होता है.. अब यही दुआ है कि वो नामुमकिन सी लगती 'ख़ुशी' तेरी हो जाए , अगर ये नही तो खुश रहना का एक नया बहाना, एक नया रास्ता मिल जाए.. #ख़्वाहिश #नामुमकिन #उदास #ख़ुशी #yqbaba #yqdidi Photo credits : wallpaper cave.com